आज भी याद है मुझे -
मुंह पकड़कर, शीशा दिखाकर, बाल बनाती
लोरी गा के, कथा सुना के, मुझे सुलाती
मेरी माँ
सुबह उठा के, खिला पिला के, स्कूल ले जाती
मेरी माँ
मुंह पकड़कर, शीशा दिखाकर, बाल बनाती
मेरी माँ
bat देकर, ball पकड़कर, cricket खिलाती
मेरी माँ
रोते हुए को चुप कराकर, गले से लगाती
मेरी माँ
हँसी खेल में, हर मुश्किल को, झट से सुलझाती
मेरी माँ
exam time में किताब थमाकर डंडा लेकर, मुझे पढ़ाती
मेरी माँ
result देखकर सबसे बेहतर, खुश हो जाती
मेरी माँ
नित नए व्यंजन रोज़ बनाकर, मुझे खिलाती
मेरी माँ
TV के सामने खाना खाने पर, खूब चिल्लाती
मेरी माँ
हर गलती पर डांट डपटकर, प्यार से समझाती
मेरी माँ
kitchen में अपने पास बुलाकर खाना बनाना, फिर सिखलाती
मेरी माँ
गलती फिर से न दोहराने का, वादा ले जाती
मेरी माँ
चेहरे पर अपने मुस्कान सजाए, हर ग़म पी जाती
मेरी माँ
कुछ न कहकर भी, सब कुछ कह जाती
मेरी माँ
जीवन में गिरके फिर संभलने का, पाठ पढ़ाती
मेरी माँ
साथ में सबके मिलजुल के, कोई गीत गुनगुनाती
मेरी माँ
बेटे को घोड़ी पर बैठा के, खूब इतराती
मेरी माँ
छोटी छोटी हर ख़ुशी का, त्यौहार मनाती
मेरी माँ
mobile पर पोती की photo, सबको दिखलाती
मेरी माँ
facebook पर photo को, share भी कर लेती
मेरी माँ
ऐसी ही कई बातों से, मुझे याद है आती
मेरी माँ
I pray to God that you live a very happy and healthy long life.
Wish you a very Happy Mother's Day
- Vivek
2 comments:
Super Like....!!!! Awesome!!!! Very touching!!!!
WoW... Brought many Smiles my way... It's Awesome!!
Post a Comment